नाक की अलर्जी

 

    नाक की अलर्जी



योग हमारे स्वास्थ्य के लिए बहुत लाभकारी है वैसे तो हम अपने शरीर की सभी बीमारियों को योग से ठीक कर सकते हैं परंतु आज मैं आपको नाक की एलर्जी को ठीक करने के लिए योग की अहम भूमिका है इसलिए हम योग द्वारा इस बीमारी को ठीक कर सकते हैं यह मेरे द्वारा अपनाया हुआ है इसलिए आप भी इस योग को करके नाक की एलर्जी से छुटकारा पा सकते हैं



नाक की अलर्जी रामबाण है कपालभाति


इसके लिए आपको बस एक या दो महीने तक लगातार कपालभाति का अभ्यास करना है, आपका साइनस पूरी तरह से खत्म हो जाएगा। अगर आप इसे सही तरीके से करते हैं, तो कपालभाति से सर्दी-जुकाम से संबंधित हर रोग में आराम मिलेगा।

जिन लोगों को अलर्जी की समस्या है, उन्हें लगातार कपालभाति का अभ्यास करना चाहिए और इसकी अवधि को जितना हो सके, उतना बढ़ाना चाहिए। तीन से चार महीने का अभ्यास आपको अलर्जी से मुक्ति दिला सकता है।

अगर कपालभाति का भरपूर अभ्यास किया जाए तो अतिरिक्त बलगम यानी कफ भी खत्म हो जाएगा। शुरू में आप 50 बार करें। इसके बाद धीरे-धीरे रोजाना 10 से 15 बार इसे बढ़ाते जाएं। चाहें तो इसकी संख्या एक हजार तक भी बढ़ा सकते हैं। ऐसे भी लोग हैं जो 500, 1000 या 1500 कपालभाति भी करते हैं। अभ्यास करते रहने से एक ऐसा वक्त भी आएगा, जब कोई ज्यादा बलगम नहीं बनेगा और आपका नासिका छिद्र हमेशा साफ रहेगा।

कुछ घरेलू उपाय


जिन लोगों को सर्दी के रोग हैं औ
कुछ घरेलू उपाय
जिन लोगों को सर्दी के रोग हैं और हर सुबह उन्हें अपनी नाक बंद मिलती है, उन्हें नीम, काली मिर्च, शहद और हल्दी का सेवन करना चाहिए।
10 से 12 काली मिर्च कूट लें। इन्हें दो चम्मच शहद में रात भर भिगोकर रखें। सुबह उठकर इसे खा लें और काली मिर्च को चबा लें। शहद में हल्दी मिला ली जाए तो वह भी अच्छा है।
 





कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

पपीता के फायदे।

पपीता के फायदे। सुबह-सुबह खाली पेट एक कटोरी पपीता खाने के फायदे जान दंग रह जाएंगे आप,  पपीता शरीर को सभी जरूरी पोषक तत्व देता है. आपको सुबह ...

health tips